पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) जल्द ही रोहित शेट्टी के स्टंट रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' 14 में नजर आएंगी. हमेशा कॉमेडी करने वाली सुमोना अब जबरदस्त स्टंट करती नजर आएंगी. हाल ही में सुमोना चक्रवर्ती ने मुंबई में अपना पहला घर खरीदने के पीछे के संघर्ष के बारे में बात की.
इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में सुमोना चक्रवर्ती ने उन दिनों को याद किया जब उन्हें अपना पहला घर खरीदने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. सुमोना ने कहा, 'जब मैं 26 साल की थी तब मैंने अपना पहला घर खरीदा था. यह मुंबई का एक साधारण और छोटा अपार्टमेंट था और हर कोई जानता है कि एक्टर्स को फिक्स सैलरी नहीं मिलती. मुझे अब भी याद है कि कैसे बैंक मुझे लोन देने में झिझकते थे क्योंकि मेरी कोई फिक्स सैलरी नहीं थी.'
एक्ट्रेस ने आगे कहा, '20,000 रुपये सैलरी वाले व्यक्ति को बैंक लोन देना एक सुरक्षित विकल्प माना जाता है, लेकिन किसी एक्टर को लोन देना बैंकों के लिए बड़ा जोखिम बन जाता है. हम एक्टर्स के लिए ये एक बड़ी चुनौती है.' बातचीत में आगे सुमोना ने कहा, 'एक एक्टर के तौर पर हमारे पास ईएमआई का ऑप्शन होता है और मेरी लाइफ की सबसे बड़ी अचीवमेंट यही थी कि काफी स्ट्रगल के बाद मैं होम लोन चुकाने में सफल रही.'
सुमोना का कहना है कि हर महिला के सिर पर छत होनी चाहिए। सुमोना ने कहा, 'मैं अपने देश की लड़कियों से हमेशा कहती हूं कि अपनी छत होना बहुत जरूरी है.' साल 2011 में सुमोना चक्रवर्ती टीवी शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' में नजर आईं. इसके बाद एक्ट्रेस 'कॉमेडी सर्कस' और 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शो' का हिस्सा बनीं. अब जल्द ही सुमोना स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' में खतरों का किरदार निभाएंगी.
ये भी देखें : 'Bigg Boss' Ott 3 में पहुंच रही हैं Chandrika Dixit उर्फ 'वड़ा पाव गर्ल', इस दिन से होगा शो का प्रीमियर