इन दिनों फेमस डांस रियलिटी शो 'डांस दीवाने ' में माधुरी दीक्षित के साथ दिग्गज एक्टर सुनील शेट्टी भी जज के रूप में नजर आते है. अब एक नए ग्रांड पैरेंट स्पेशल एपिसोड में होस्ट भारती सिंह ने मजाकिया अंदाज में सुनील से कई बाते निकलवा ली.
भारती ने कहा कि जब सुनील जी नाना (दादा) बनेंगे तो उन्हें कैसा व्यवहार करना होगा, क्योंकि कोई भी बच्चा इतने अच्छे दादा-दादी को नहीं संभाल सकता.
इस पर रिएक्शन देते हुए, धड़कन एक्टर ने कहा, 'हां, अगले सीजन में जब मैं आऊंगा तो मैं नाना की तरह मंच पर चलूंगा.'
अब एक्टर के इस बयान ने खूब सुर्खियां बटोरीं, जिससे फैंस ये अंदाजा लगा कहे है कि क्या केएल राहुल और अथिया शेट्टी अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं?
हालांकि, सेलिब्रिटी कपल ने हमेशा अपने निजी जीवन को काफी प्राइवेट ही रखा है, लेकिन अब सुनील की इन बातों से फैंस सुनील के नाना बनने का और ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार करने लगे हैं.
ये भी देखें: Rakhi Sawant पर Adil ने लगाए बड़े आरोप, कहा- राखी को लोगों के पैसे चुराने और धोखा देने की आदत हैं...