महाकाल लोक निर्माण के बाद बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों का उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में आना जारी है. बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) शुक्रवार सुबह बाबा महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन पहुंचे. यहां सुनील अपने बेटे अहान शेट्टी (Ahaan Shetty) के साथ नजर आए.
दोनों ने भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया और भस्म आरती में भी शामिल हुए. इस दौरान सुनील शेट्टी नंदी हॉल में पूरे समय ओम नमः शिवाय का जाप करते नजर आए. इस दौरान सुपरस्टार महाकाल की भस्म आरती में भी शामिल हुए. उन्होंने वहां मौजूद मीडिया इंटरेक्शन में कहा, 'भस्म आरती में शामिल होकर उन्हें अद्भुत आनंद की अनुभूति हुई. भस्म आरती का वर्णन वे शब्दों में नहीं कर सकते.'
उन्होंने कहा कि आरती के समय जब आंखों से आंसू निकल आते हैं और पूरे शरीर में कंपन होने लगता है तो ऐसा महसूस होता है कि भगवान शिव साक्षात मौजूद हैं. बता दें कि भगवान महाकाल की भस्म आरती विश्व प्रसिद्ध है और हमेशा शिव भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र मानी जाती है. यहां बॉलीवुड के कई बड़े सितारे आ चुके हैं.
ये भी देखें - Animal: दिल्ली HC ने टी-सीरीज और नेटफ्लिक्स इंडिया को किया समन, फिल्म के ओटीटी रिलीज पर लगाई रोक