बॉलीवुड सुपरस्टार सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) की बेटी और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) ने इसी साल की शुरुआत में भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) से शादी की है. सुनील जहां अपनी लाडली से बेहद प्यार करते हैं, वहीं सुपरस्टार अपने दामाद से भी उतना लगाव रखते है. ससुर और दामाद के बीच एक अच्छा बॉन्ड है और इस बात का सबूत खुद सुनील ने दिया है.
हाल ही में एएनआई को दिए इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा, 'जब कोई राहुल के बारे में बुरा भला बोलता है तो मुझे राहुल और अथिया से ज्यादा दुख होता है. लेकिन राहुल हमेशा मुझे समझाता है और कहता है कि पापा आप इन सब बातों को दिल पर मत लिया करो.... मेरा बल्ला बोलेगा.'
सुनील ने आगे कहा कि 'मैं क्रिकेट को लेकर बहुत सुपर एक्सपर्ट हूं. जब भी राहुल मैदान पर आते हैं तो मैं बहुत घबरा जाता हूं. आख़िर वह मेरा बच्चा है. मैं हमेशा चाहूंगा कि वह जीतें. जब मैं उसकी आंखों में देखता हूं तो मुझे एहसास होता है कि ये कितनी बड़ी बात है.'
सुनील का कहना है कि, 'अगर आपका बच्चा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाता तो आप अंदर ही अंदर चिंतित हो जाते हैं. मैं जानता हूं कि राहुल पूरी दुनिया के लिए एक महान खिलाड़ी हैं लेकिन मैं उन्हें अपने बच्चे के रूप में देखता हूं.'
ये भी देखें : Rajinikanth के बर्थडे पर 'Thalaivar 170' का टाइटल नेम हुआ अनाउंस, धामकेदार टीजर को देख उड़ जाएंगे होश