एक्टर सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) ने दिवंगत सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) नायक भैरों सिंह राठौर (Bhairon Singh Rathore) के निधन की खबर के बाद उनके प्रति सम्मान व्यक्त किया. सुनील ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'रेस्ट इन पावर नाइक भैरों सिंह जी परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना.'
81 वर्षीय नायक भैरों जी ने जोधपुर के एम्स में अपनी अंतिम सांसे ली. बता दें, भारत-पाकिस्तान1971 के युद्ध में भैरों सिंह युद्ध के नायकों में से एक थे. बहादुरी से लड़ने के बाद भैरों सिंह को 1972 में सेना पदक मिला था.
ये भी देखें : Ashok Pandit के ट्वीट के बाद आया Vivek Agnihotri का रिएक्शन, 'Pathaan' को लेकर किया था ट्वीट
उनके निधन की खबर बीएसएफ ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए लिखा, 'डीजी बीएसएफ और सभी रैंकों ने 1971 के युद्ध के दौरान लोंगेवाला युद्ध के नायक नाइक (सेवानिवृत्त) भैरों सिंह, सेना पदक के निधन पर शोक व्यक्त किया जाता है.'
सुनील ने जेपी दत्ता की फिल्म बॉर्डर में भैरों की भूमिका निभाई थी. फिल्म साल 1997 में आई थी.