एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) हाल में ही वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पुरे विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की. एक्टर को माथे पर चंदन का टीका लगाए और गले में रुद्राक्ष की माला पहने देखा गया. इस दौरान एक्टर ने जलाभिषेक भी किया. पूजा-अर्चना के बाद एक्टर ने भगवान विश्वनाथ का आशीर्वाद लिया. दर्शन के बाद उन्होंने मंदिर के कर्मचारियों के साथ सेल्फी भी खिंचवाई.
इंडिया टुडे से बात करते हुए सुनील शेट्टी ने कहा कि उनका बार-बार काशी आने का मन करता है. उन्होंने कहा, 'मैंने बाबा काशी विश्वनाथ का बहुत अच्छे से दर्शन और पूजा किया और मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है. मैं पहले भी वाराणसी जा चुका हूं, लेकिन काशी विश्वनाथ मंदिर पहली बार आया हूं और अक्सर आने की कोशिश करूंगा.'
बात वर्क फ्रंट की करें तो सुनील शेट्टी जल्द ही 'वेलकम टू द जंगल' में नजर आएंगे. 'वेलकम' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म क्रिसमस 2024 पर रिलीज होने वाली है. फिल्म के स्टार कलाकारों में अक्षय कुमार, संजय दत्त, अरशद वारसी, रवीना टंडन, जैकलीन फर्नांडीज, दिशा पटानी के अलावा सुनील शेट्टी भी लीड रोल में हैं.
ये भी देखिए: Parineeti- Raghav wedding: बहन की शादी में Priyanka Chopra नहीं हो पाएंगी शामिल, एक्ट्रेस ने भेजा प्यार