Suniel Shetty To UP CM Yogi Adityanath: सुनील शेट्टी ने गुरुवार को मुंबई में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. इस दौरान एक्टर ने सोशल मीडिया पर बॉलीवुड बायकॉट ट्रेंड पर बातचीत की और कथित तौर पर यूपी के सीएम से मदद मांगी. उन्होंने ये भरोसा भी दिलाया कि इंडस्ट्री के लोग 'ड्रग्स या गलत काम नहीं करते हैं.'
CM योगी आदित्यनाथ मुंबई दौरे के दौरान शहर के मशहूर ताज होटल में बॉलीवुड हस्तियों के साथ रूबरू हुए हैं. इस दौरान हिंदी सिनेमा के दमदार कलाकार सुनील शेट्टी भी योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंचे. रिपोर्ट के मुताबिक से सुनील शेट्टी ने सीएम योगी आदित्यनाथ से कई अहम मुद्दों पर बातचीत की है. सुनील शेट्टी ने कहा है कि- 'इंडस्ट्री के 99 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जो ड्रग्स नहीं लेते हैं.
उन्होंने ये भी कहा कि हम सब दिन भर ड्रग्स थोड़े न लेते रहते हैं. न ही हम सब बुरे काम करते हैं. साथ ही एक्टर ने सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से ये भी अपील की कि 'इंडस्ट्री के खिलाफ चल रहे बायकॉट ट्रेंड को रोकना चाहिए. इससे इंडस्ट्री को भारी नुकसान हो रहा है. मेरा आपसे अनुरोध है की आप इस मामले पर चर्चा करें और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी इस मामले को लेकर बातचीत करें.
उत्तर प्रदेश में भविष्य में बनने वाली फिल्मी सिटी को लेकर CM योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने मुंबई दौरा किया.
ये भी देखें : Anushka Sharma और Virat Kohli बेटी वामिका संग दर्शन के लिए पहुंचे वृंदावन आश्रम, हाथ जोड़े आए नजर