सुपरस्टार सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) अपने गैंगस्टर सीरीज 'धारावी बैंक' (Dharavi Bank) को लेकर काफी चर्चाओं में हैं. सीरीज एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम की गई है. हाल ही में सुनील ने पिंकविला के साथ बातचीत करते हुए आज के दौर के सुपरस्टार के स्टारडम और उनके दर्शकों से कनेक्टिविटी को लेकर भी बातचित की है.
अपनी सीरीज के प्रमोशन के दौरान अन्ना ने कहा कि, 'बॉलीवुड में सुपरस्टार धीरे-धीरे खत्म होते जा रहे हैं, क्योंकि वे हर जगह हैं. एयरपोर्ट से निकले हुए दिख रहे हैं, जिम से निकलते हुए दिख रहे हैं, रेस्टोरेंट में दिख रहे हैं, किसी पार्टी में दिख रहे हैं, कुत्ते के साथ मॉर्निंग वॉक करते हुए दिख रहे हैं. जब आप किसी चीज को बहुत ज्यादा देखने लगते हैं तो आप थक जाते हैं. मुझे लगता है कि ये क्या हो रहा है. हम उन चीजों को लेकर जश्न मनाते हैं जो दुनिया के दूसरे लोग ढो नहीं सकते हैं.
Shriya Saran ने Samantha Ruth Prabhu की सेहत को लेकर कहा - ये वक्त भी गुजर जाएगा
सुनील ने इस बारे में बात की है कि कुछ लोगों को ऐसा क्यों लग रहा है कि सुपरस्टार्स का दौर 90 के दशक का था और इसे आगे ले जाने वाला कोई नहीं है. उन्होंने रणबीर कपूर, टाइगर श्रॉफ और रणवीर सिंह को नए जेनरेशन के सुपरस्टार्स का नाम दिया, जिन्हें 'ट्रू-ब्लू सुपरस्टार' कहा जा सकता है.
उन्होंने कहा कि, 'दर्शकों ने खुद को अलग-थलग करना शुरू कर दिया है. खाने की फोटो डाल रहा हूं, मालदीव में स्विमिंग ट्रंक में फोटो डाल रहा हूं. दर्शकों को लग रहा है ये हैं कौन? मेरा हीरो वह है जो कुछ बड़ा हासिल करेगा और बदलाव लाएगा, लेकिन यह हो नहीं रहा है.
सुनील शेट्टी ने हाल ही में बॉलीवुड में 30 साल पूरे किए हैं. उन्होंने 1992 की फिल्म बलवान के साथ अपनी शुरुआत की थी. आज एक्टर के नाम 100 से अधिक फिल्में हैं.
ये भी देखें: Hansika Motwani ने माता की चौकी में पहनी मिरर वर्क साड़ी, मंगेतर संग दिया पोज़