90 के दशक के हिट एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) अब डिजिटल दुनिया में भी कदम रखने की तैयारी कर रहे हैं. सुनील नेटफ्लिक्स के जरिए ओटीटी पर डेब्यू करने जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार , मुंबई अंडरवर्ल्ड (1960 से 1980 के बीच) पर नेटफ्लिक्स (Netflix) की एक वेबसीरीज बनने जा रही है जिसमें सुनील शेट्टी रियल लाइफ अंडरवर्ल्ड डॉन के तौर पर नजर आ सकते हैं. खबरों की माने तो सुनील शेट्टी माफिया बॉस वरदराजन मुदलियार का किरदार निभा सकते हैं. वरदराजन तूतीकोरिन, तमिलनाडु का रहने वाला था जो कि 1945 में मुंबई आया था.
ये भी देखें - Malaika संग ब्रेकअप की खबर पर Arjun Kapoor का आया रिएक्शन, बोले- फालतू और गलत अफवाहों...
बता दें अभी इस सीरीज का नाम, लेखक, डायरेक्टर और बाकी सह कलाकारों का चुनाव होना बाकी है. लेकिन फैंस सुनील शेट्टी का डिजिटल डेब्यू देखने के लिए बेताब है.