बॉलीवुड के अन्ना यानि सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) के मुताबिक एक वक्त था जब उन्हें अंडरवर्ल्ड से धमकियां मिलती थीं. हालांकि, वह इन कॉल्स का मुंहतोड़ जवाब देते थे. दरअसल, सुनील पोडकास्ट 'बार्बरशॉप विद शांतनु' में मौजूद थे और उन्होंने अपनी जिंदगी के कुछ वाइल्ड एडवेंचर्स बारे में बात की. एक्टर ने आगे कहा, 'हम ऐसे समय में थे जब अंडरवर्ल्ड मुंबई में घूमते थे. वो मुझे फ़ोन करके धमिकयां देते थे हम ऐसा करेंगे वैसा करेंगे, बल्कि मैं उल्टा उन्हें गालियां देता था.'
आगे कहा, 'मेरे पास पुलिस वाले आए उन्होंने मुझे कहा - आप पागल हो, आप नहीं समझ रहे हो यह लोग कुछ भी कर सकते हैं. मैंने कहा, 'क्या? मैं गलत नहीं हूं, मेरी रक्षा करो, मैंने क्या किया है?.' सिर्फ इतना ही है सुनील ने बताया कि मैंने यह सब कभी अथिया और अहान को नहीं बताया मैंने कुछ पागल चीजें की हैं. घायल हो गया, उसमें से निकला और खुद ठीक हो गया,और फिटनेस के नजरिए से, मैं हमेशा कहता हूं, 'समय सबसे अच्छा डॉक्टर नहीं है.'
इस दौरान सुनील शेट्टी ने अपने बचपन के बारे में बात की उन्होंने कहा जब वह छोटे थे तो उनके पिता उन्हें नेपेंसिया की सड़कों पर ले जाया करते थे. सुनील के मुताबिक यह एक कुख्यात क्षेत्र नहीं था लेकिन गिरोह और इस तरह की चीजें थी,और यहीं पर मुंबई की गोल्डन गैंग लेमिंग्टन रोड में हुई, और इसका एक इतिहास है.
हालांकि उनके पिता के बिजनेस के लिए यह बेहतर जगह थी. लेकिन सुनील के पिता उन्हें ऐसी जगह पर नहीं बढ़ा करना चाहते थे. सुनील ने बताया की उनके पिता ने उधार लिया और उस जगह को छोड़कर दूसरी जगह चले गए जहां अच्छा माहौल था, अच्छे स्कूल थे.
ये भी देखें : Kareena Kapoor और Yuvraj Singh मोनाको में हुए एफ1 ग्रैंड प्रिक्स 2023 की प्रैक्टिस रेस में हुए शामिल