एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने हाल में ही उम्मीद जताई है कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की 'हेरा फेरी 3' (Hera Pheri 3) में वापसी हो सकती हैं. दरअसल, हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट में अक्षय ने खुद ही 'हेरा फेरी 3' में काम नहीं करने की बात को कन्फर्म किया था. इसकी वजह उन्होने स्क्रिप्ट से संतुष्ट ना होना बताया था.
'हेरा फेरी' फ्रेंचाइजी के उनके को-स्टार सुनील शेट्टी ने मिड-डे से बातचीत करते हुए कहा कि, 'सब कुछ ट्रैक पर था, लेकिन मुझे नहीं पता कि अचानक क्या हुआ और अक्षय अब इस फिल्म का हिस्सा नहीं है. एक बार 'धारावी बैंक' का प्रमोशन पूरा हो जाने के बाद मैं प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला के साथ बैठूंगा और समझूंगा कि ऐसा क्यों और कैसे हुआ. अक्षय, परेश और मैं 'हेरा फेरी 3' के लिए तैयार थे, लेकिन इस ट्विस्ट ने मुझे चौंका दिया है.
सुनील ने आगे कहा कि, 'वह अभी भी उम्मीद कर रहे हैं कि चीजें ठीक हो सकती हैं. 'हेरा फेरी 3' अक्षय के बिना पहले जैसी नहीं हो सकती है. राजू, बाबू भैया और श्याम आइकोनिक कैरेक्टर हैं. जिनकी जर्नी साथ- साथ है.'
इससे पहले अक्षय ने कहा था कि, 'मै स्क्रिप्ट से संतुष्ट नहीं हूं. मुझे वही करना है जो लोग देखना चाहते हैं, इसीलिए मैं पीछे हट गया.'
अक्षय, सुनील, परेश रावल और तब्बू स्टारर फिल्म 'हेरा फेरी' 2000 में रिलीज हुई थी. फिल्म को प्रियदर्शन ने डायरेक्ट किया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 18 करोड़ रुपये कमाये थे. फिर 6 साल बाद 2006 में आया इसका सीक्वल 'फिर हेरा फेरी' भी बॉक्स ऑफिस पर 69 करोड़ रुपये कमाकर सफल साबित हुई. और अब फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट को बनाने की तैयारी भी शुरु हो गई है.
ये भी देखें: Amitabh Bachchan ने KBC में की Mansoor Ali Khan की तारीफ, बताया- दुनिया के लिए इंस्पिरेशन