Arjun Kapoor and Abhishek Bachchan pays tribute to Sunil Chhetri, calls it the 'end of an era': भारत की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास ले लिया. सुनील छेत्री के अंतरराष्ट्रीय संन्यास के बाद बॉलीवुडे सेलेब्स ने उन्हें ट्रिब्यूट दिया. अर्जुन कपूर और अभिषेक बच्चन ने सुनील के शानदार करियर को याद करते हुए इसे एक युग का अंत बताया. अर्जुन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सुनील छेत्री के लिए एक इमोशनल नोट पोस्ट किया. अर्जुन ने सुनील की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'एक युग का अंत. यादों, जुनून और बेजोड़ समर्पण के लिए सुनील छेत्री को धन्यवाद.'
वहीं, अभिषेक बच्चन ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सुनील छेत्री की एक तस्वीर शेयर की. फोटो के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा -'कैप(कप्तान), इतने शानदार करियर के लिए बधाई! आपको देश के लिए खेलते हुए और मिसाल पेश करते हुए देखना सम्मान की बात है.'
सुनील छेत्री फॉरवर्ड प्लेयर रहे हैं. उन्हें क्रिस्टियानो रोनाल्डो, अली डेई और लियोनेल मेस्सी के बाद दुनिया का चौथा सबसे ज्यादा गोल करने वाला खिलाड़ी माना जाता है. छेत्री ने 2 दशक से अधिक के अपने करियर में भारत के लिए 94 गोल किए हैं.
ये भी देखें : Heeramandi में Sharmin Segal को ट्रोल किए जाने पर ऋचा चड्ढा ने किया रिएक्ट, 'ऐसे चटकारे लेकर तो...'