टेलीविजन इंडस्ट्री के मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर (Suneel Grover) इन दिनों वह वेब सीरीज 'सनफ्लॉवर 2' (Sunflower 2) का जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं. इस वेब सीरीज के साथ-साथ वह जल्द ही नेटफ्लिक्स पर कपिल शर्मा के साथ एक कॉमेडी शो में नजर आएंगे.
इस बीच टीवी9 हिंदी को दिए इंटरव्यू में जब सुनील ग्रोवर से पूछा गया कि क्या कपिल से उनकी 6 साल पहले हुई लड़ाई सुलझ गई है या फिर उन्होंने कपिल शर्मा को माफ कर दिया है.? इसके जवाब में एक्टर ने कहा- 'हां, हमारा शो आ रहा है, एक बार फिर मैं अपने एक्स स्टार कॉमेडियन कपिल शर्मा के साथ उसी तरह बिल्कुल वैसे ही काम करने जा रहा हूं. इस बार हम कॉमेडी को नये अंदाज में पेश करने जा रहे हैं. हमारी लड़ाई सिर्फ एक पब्लिसिटी स्टंट थी ताकि हम अपना नया शो लॉन्च कर सकें.'
सुनील ग्रोवर के इस जवाब से साफ है कि वह कपिल के साथ अपनी लड़ाई पर ज्यादा नेगेटिव कमेंट नहीं करना चाहते हैं. इस समय सुनील अपना पूरा फोकस सिर्फ अपनी वेब सीरीज के प्रमोशन और अपने काम पर रखना चाहते हैं.
हाल ही में ‘सनफ्लावर 2’ का ट्रेलर रिलीज किया गया था. जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था. यह सीरीज एक मर्डर मिस्ट्री है जिसमें सुनील के अलावा अदा शर्मा, आशीष विद्यार्थी,रणवीर शौरी समेत अन्य कलाकार नजर आएंगे. यह सीरीज एक मार्च को ओटीटी प्लेटफार्म ज़ी5 पर रिलीज होगी.
ये भी देखें - Golmaal 5: जल्द ही धमाल मचाने लौटेगी 'गोलमाल' की पलटन, श्रेयस तलपड़े ने दी शूटिंग से रिलीज तक की जानकारी