Sunil Lehri On Ayodhya: टीवी शो 'रामायण' में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले एक्टर सुनील लहरी लोक सभा चुनाव का रिजल्ट देख कर दुखी हैं. एक्टर ने वीडियो और स्टेटस शेयर कर लोगों पर अपनी नाराजगी जाहिर की. इतना ही नहीं एक्टर ने अयोध्यावासियों को स्वार्थी और विश्वासघाती बताया.
उत्तरप्रदेश की फैजाबाद (अयोध्या) लोकसभा सीट पर बीजेपी की हार के बाद सुनील लहरी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अयोध्या चुनाव के नतीजों पर निराशा व्यक्त की. अपनी पोस्ट में एक्टर ने हिंदी में लिखा - 'अयोध्यावासियों की महानता को वो सादर नमन करते हैं. जिन्होंने माता सीता को नहीं छोड़ा तो राम को टेंट से निकालकर भव्य मंदिर में लाने वाले को धोखा तो दे ही सकते हैं. उन्हें कोटी कोटी नमन है.'
एक और पोस्ट में सुनील ने लिखा - 'हम भूल रहे हैं कि ये वही अयोध्या के लोग हैं, जिन्होंने वनवास से लौटने के बाद देवी सीता पर संदेह किया था. आप उस व्यक्ति को क्या कहते हैं जो भगवान को भी नकार देता है? स्वार्थी. इतिहास गवाह है कि अयोध्या के नागरिकों ने हमेशा अपने राजा के साथ विश्वासघात किया है. शर्म आनी चाहिए उन पर.’
4 जून को आए नतीजों में अयोध्या से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अवधेश प्रसाद को जीत मिली. उन्होंने बीजेपी के लल्लू सिंह को हराया है.
हालांकि एक वीडियो शेयर कर एक्टर ने कंगना रनौत और अरुण गोविल की जीत पर खुशी जाहिर की है. अरुण गोविल ने उत्तर प्रदेश के मेरठ से लोकसभा चुनाव लड़ा और समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार सुनीता वर्मा के खिलाफ 10,585 मतों के अंतर से जीत हासिल की.
ये भी देखें : Sara Ali Khan या Kiara Advani कौन है कार्तिक आर्यन की पसंदीदा को-एक्ट्रेस?, एक्टर ने दिया ये जवाब