Sunny Deol and Ameesha Patel dance to Main Nikla Gaddi Leke at Gadar 2 event: एक्टर सनी देओल और अमीषा पटेल इन दिनो अपनी फिल्म 'गदर 2' का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. रविवार को दोनों स्टार्स उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद पहुंचे. इस म्यूजिकल नाइट इवेंट में उनके साथ डायरेक्टर अनिल शर्माऔर सिंगर उदित नारायण समेत पूरी टीम भी मौजूद रही.
सनी और अमीषा इस दौरान तारा सिंह और सकीना के किरदार में दिखे. स्टेज पर पहुंचकर अमीषा और सनी ने 'गदर' के गानों पर पफॉर्म कर धमाल मचा दिया. उन्होंने 'मैं निकला गड्डी लेके' गाने के हुक स्टेप्स किए. जिसके वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
इवेंट में 'गदर 2' को लेकर जबरदस्त क्रेज दिखा. फैंस अपने पसंदीदा सितारों को देख कर खुशी से झूमते नजर आए. 'गदर-2' इस हफ्ते यानी 11 अगस्त को रिलीज हो रही है. रिलीज से पहले फिल्म का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. पहले दिन के लिए 90 हजार से ज्यादा टिकट्स बिके हैं.
ये भी देखें : 'The Elephant Whisperers': बोमन-बेली ने मेकर्स पर लगाए गंभीर आरोप, Kartiki Gonsalves ने किया रिएक्ट