Happy birthday Sunny Deol: 'गदर 2' सुपरस्टार सनी देओल 19 अक्टूबर यानी आज अपना 66वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर परिवार और इंडस्ट्री के दोस्तों से लेकर फैंस तक एक्टर को खूब बधाइयां दे रहे हैं.
भाई और एक्टर बॉबी देओल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. इन फोटो में सनी और बॉबी एक दूसरे के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं.
बॉबी देओल के अलावा उनके पिता धर्मेंद्र, बहन ईशा देओल और बेटे करण-राजवीर ने उन्हें जन्मदिन की बधाइयां दी हैं. इतना ही 'गदर 2' के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने भी सनी देओल को हैप्पी बर्थडे बोला है 'सिंघम अगेन' एक्टर अजय देवगन ने अपनी इंस्टा स्टोरी में सनी देओल के साथ फोटो शेयर कर हैप्पी बर्थडे लिखा है. शिल्पा शेट्टी और काजोल ने भी एक्टर को उनके बर्थडे पर विश किया.
'गदर 2' के ब्लॉकबस्टर साबित होने के बाद सनी देओल आने वाले समय में कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं. जिनमें आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस में बनने वाली 'लाहौर 1947, बॉर्डर 2, डायरेक्टर नितेश तिवारी की रामायण जैसी फिल्में शामिल हैं.
ये भी देखें : 'Leo': थलापति Vijay के फैंस ने थिएटर में की धूमधाम से सगाई, देखिए वायरल हो रहा वीडियो