एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) ने अपने नीलाम होने वाले बंगले को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने इस पर कुछ भी बोलने से इनकार किया है. दरअसल, कुछ दिनों से खबर आ रही थी कि सनी का जुहू वाला विला नीलाम होने वाला है, लेकिन फिर खबर आई कि कुछ तकनीकी वजहों के चलते बैंक ऑफ बड़ौदा ने बंगले की बिक्री का नोटिस वापस ले लिया है.
सनी देओल ने इस मामले पर अपना पहला बयान देते हुए कहा कि, 'मैं इस पर कोई भी टिप्पनी नहीं करना चाहता हूं. ये एक पर्सनल मेटर है. मैं कुछ बोलूंगा लोग इसका गलत मतलब ही निकालेंगे.'
आपको बता दें कि इससे पहले रविवार 20 अगस्त को खबर आई थी कि सनी का जुहू स्थित बंगला नीलाम होने वाला है, क्योंकि उन्होंने बंगले के लिए लिया गया लोन बैंक को नहीं चुकाया है. सनी ने मुंबई के इस आलीशान बंगले को खरीदने के लिए एक बड़े अमाउंट का लोन लिया था और उन्हें 55.99 करोड़ रुपये बैंक ऑफ बड़ौदा को ब्याज के साथ देने थे, जिसे वह अब तक नहीं चुका पाए.
शुरुआत में बैंक ने कहा था कि इस नोटिस को सिर्फ टेक्नीकल इश्यूज के चलते वापस लिया जा रहा है. हालांकि, बाद में बैंक ऑफ बड़ौदा ने एक स्टेटमेंट जारी करके बताया कि सनी देओल ने 20 अगस्त को बैंक के नोटिस के अनुसार बकाया राशि चुकाने के लिए बैंक से संपर्क किया था.
सनी की फिल्म 'गदर 2' जबरदस्त कमाई कर रही है. वर्ल्डवाइड इसने 433 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। ये आंकड़े अपने आप में ऐतिहासिक हैं. तकरीबन 70 से 80 करोड़ में बनी यह फिल्म अब 400 करोड़ क्लब में शामिल होने के लिए तैयार है.
ये भी देखिए: Karan Johar ने की Bollywood वर्सेज South cinema पर बात, 'हिंदी फिल्म निर्माताओं को बदनाम कर रहे हैं'