साल 2023 देओल परिवार के लिए बेहद खास रहा है. एक ओर सनी देओल की ब्लॉकबस्टर 'गदर 2' और दूसरी ओर बॉबी देओल की ब्लॉकबस्टर 'एनिमल' ने दोनों ही भाईयों को करियर के बुलंदियों पर पहुंचा दिया है. हाल में ही सनी देओल ने पीटीआई के साथ इंटरव्यू में 'एनिमल' में बॉबी की एक्टिंग और फिल्म के बारे में बात की है. फिल्म का रिव्यू देते हुए सनी ने बताया फिल्म में उन्हें कुछ चीजें पसंद नहीं आई है. वहीं बॉबी के किरदार को उन्होंने शानदार बताया है.
सनी देओल ने कहा कि, 'मैं वास्तव में बॉबी के लिए बहुत खुश हूं. मैंने 'एनिमल' देखी है और मुझे यह पसंद आई, यह एक अच्छी फिल्म है. कुछ चीजें हैं जो मुझे पसंद नहीं आईं, जो मुझे अपनी फिल्मों सहित कई फिल्मों में पसंद नहीं हैं. एक दर्शक के तौर पर मुझे पसंद करने या न पसंद करने का अधिकार है लेकिन कुल मिलाकर यह एक अच्छी फिल्म है. म्यूजिक बहुत अच्छा है और यह सीन्स के साथ काफी मिलता है. बॉबी हमेशा बॉबी रहे हैं, लेकिन अब वह लॉर्ड बॉबी हैं.'
आपको बता दें कि संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' में बॉबी देओल के किरदार को खूब पसंद किया जा रहा है. बॉबी ने फिल्म में विलन का किरदार निभाया है. बात फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की करें तो फिल्म ने अब तक 700 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है. फिल्म में रणबीर कपूर और बॉबी देओल के अलावा अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी भी लीड रोल में हैं. ये फिल्म 1 दिसंबर को हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
ये भी देखिए: 'Fighter' का पहला गाना 'Sher Khul Gaye' हुआ रिलीज, दिल चुरा रही है Hrithik-Deepika की केमिस्ट्री