'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' (The Great Indian Kapil Show) के अपकिंग एपिसोड में सनी देओल (Sunny Deol) और बॉबी देओल (Bobby Deol) मेहमान के रूप में नजर आएंगे. मंगलवार को, नेटफ्लिक्स ने एपिसोड का एक प्रोमो जारी किया. जिसमें सनी ने उस सफलता का जिक्र किया जो उन्हें सालों बाद फिल्म 'गदर' 2, 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' और 'एनिमल' से मिली.
सनी 2023 के बारे में बात करते हुए इमोशनल हो गए, जिस साल देओल परिवार को बड़ी सफलता मिली. जबकि 'गदर 2' और 'एनिमल' की सफलता ने सनी और बॉबी देओल के करियर को बढ़ावा दिया. अपने करियर के इस टर्निंग पॉइंट के बारें में बात करते हुए सनी ने कहा, 'मेरे बेटे की शादी हो गई, फिर 'गदर 2' रिलीज हुई, उससे पहले भी पापा की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' रिलीज हुई और हमें विश्वास ही नहीं हो रहा था कि हम इतने भाग्यशाली कैसे हो गए.'
बातचीत के दौरान बॉबी की आंखों में भी आंसू आ गए. सनी ने आगे कहा, 'उसके बाद 'एनिमल' रिलीज़ हो गई और ऐसा लग रहा है कि हमने इसमें सफलता हासिल कर ली है.' हालांकि बॉबी ने कहा, "वास्तविक जीवन में भी, अगर कोई सुपरमैन जैसा मजबूत है, तो वह भैया ही हैं.' शो में सनी ने खुद को बाहुबली बताया. दोनों भाइयों की जोड़ी को देखकर लग रहा है की अपकमिंग एपिसोड और भी मजेदार होने वाला है.
ये भी देखें : Shabana Azami की शानदार सिनेमाई यात्रा की मनाई जाएगी 50वीं वर्षगांठ, एक्साइटेड हुईं एक्ट्रेस