बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए हैं. एक्टर जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म 'चुप' (Chup) में नजर आने वाले हैं. इस बीच सनी ने पिंक विला से बात करते हुए अपने पिता धर्मेंद्र की खूब तारीफ की हैं.
फिल्म इंडस्ट्री में अपने पिता के सफर को याद करते हुए, सनी ने बताया कि 'वह सिनेमा की सभी शैलियों में सफल होने वाले एकमात्र अभिनेता हैं. वह कभी किसी भी भूमिका को निभाने से पीछे नहीं हटे. चाहे 'सत्यकाम' हो, 'चुपके चुपके', 'शोले', 'प्रतिज्ञा', 'फूल और पत्थर' या अनुपमा - उन्होंने सभी किरदारों को बखूबी निभाया. काश मैं उनके युग में एक सक्रिय अभिनेता होता.'
सनी ने आगे बताया कि धर्मेंद्र एक दिन में कई फिल्मों की शूटिंग करते थे और एक सेट से दूसरे सेट के बीच लगातार दौड़-भाग किया करते थे. उन्होने बताया कि उस समय कोई लिखित स्क्रिप्ट नहीं होती थी, यह सिर्फ कथनों पर आधारित होता था. उन्होंने कहा कि, आज अभिनेताओं के पास बाउंड स्क्रिप्ट होती है फिर वह काफी पीछे हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि उन्हें उस दौर में होना चाहिए था.
ये भी देखें: Richa Chadda और Ali Fazal की ऐसे शुरू हुई थी प्यार की दास्तां, जानिए दिलचस्प लव लाइफ