Bank withdraws auction notice for Sunny Deol's Juhu villa: गदर 2 एक्टर सनी देओल के लिए राहत की खबर है. अब उनका जुहू वाला बंगला नीलाम नहीं होगा. बैंक ने 24 घंटे के अंदर ही अपना फैसला बदल दिया है और नीलामी पर रोक लगा दी. तकनीकी गड़बड़ियों का हवाला देकर बैंक ने नोटिस वापस ले लिया है.
बैंक ऑफ बड़ौदा ने सोमवार को अखबार में भूल सुधार छपवाकर कहा है कि एक्टर के जुहू बंगले को नीलाम करने के लिए जारी किया गया ई-ऑक्शन का नोटिस तकनीकी कारणों से वापस ले लिया गया है.
इससे पहले 20 अगस्त को बैंक ने 56 करोड़ रुपये वसूलने के लिए सनी देओल के विला को नीलाम करने का नोटिस जारी किया था. बैंक ने अखबार में ई-ऑक्शन का नोटिस जारी करके कहा था कि 25 सितंबर को यह नीलामी की जाएगी.
गुरगुदासपुर से सांसद सनी देओल बैंक से 55.99 करोड़ रुपये के लोन, ब्याज और जुर्मानेपर डिफॉल्ट का सामना कर रहे हैं. उन पर यह मामला दिसंबर 2022 से जारी है. बैंक की ओर से रविवार को जारी सार्वजनिक निविदा मेंकहा गया था कि बैंक मुंबई के टोनी जुहू इलाके में गांधीग्राम रोड पर स्थित सनी विला की संपत्ति कुर्क की है. नीलामी के लिए रिजर्व प्राइस 51.43 करोड़ रुपये और 5.14 करोड़ रुपये की बयाना राशि तय की गई है.
ये भी देखें : Rajinikanth और पत्नी ने अयोध्या में राम मंदिर और हनुमान गढ़ी में की पूजा, कहा -'मैं भाग्यशाली हूं'