बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल (Sunny Deol) के बेटे करण देओल (Karan Deol) जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रह हैं. ऐसा हम नहीं बल्कि पिंकविला की रिपोर्ट कह रही है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक करण देओल कुछ ही दिनों में शादी करने जा रहे हैं.
हालांकि अभी तक लड़की के बारे में बहुत कुछ भी जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन कहा जा रहा है कि करण काफी समय से किसी को डेट कर रहे थे, और अब उन्होंने शादी करने का फैसला लिया है. सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने हाल ही में धर्मेंद्र और प्रकाश कौर की सालगिरह पर सगाई की और दोनों के परिवार इस बड़े दिन को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं.
संभावना है की करण की शादी में केवल करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही शामिल होंगेा और शादी तैयारी शुरू हो गई है. बता दें, करण ने साल 2019 में सनी के निर्देशन में बनी फिल्म 'पल-पल दिल के पास' से अपने ऐक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.
ये भी देखें : Raghav Chadha संग आईपीयल मैच देखने पहुंची थी Parineeti Chopra, भाभी के नारों से गूंजा स्डेडियम