साल 2001 की ब्लॉकबस्टर हिट रोमांटिक फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' का सीक्वल 'गदर 2' के पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली गई है. एक्टर सनी देओल ने अपनी आने वाली फिल्म से 'तारा सिंह' के पहले लुक को शेयर किया है. फिल्म में अमीषा पटेल भी लीड रोल में हैं.
अपने इंस्टाग्राम पर, सनी ने 'तारा सिंह' के किरदार में अपनी दो तस्वीरें शेयर कीं और कैप्शन में लिखा, "भाग्यशाली होते हैं वो लोग जिन्हें अपनी जिंदगी में अद्भुत किरदारों को फिर से जीने का मौका मिलता है. 20 साल बाद तारा सिंह को पेश कर रहा हैं! 'गदर 2' का पहला शेड्यूल पूरा हुआ. काफी खुशी महसूस हो रही है."
ये भी देखें -फिल्म Radhe Shyam का ट्रेलर हुआ रिलीज, Prabhas और Pooja के रोमांस के साथ नजर आई बेहतरीन लोकेशन्स
बता दें 'गदर 2' 2001 की ब्लॉकबस्टर हिट रोमांटिक फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' का सीक्वल है. पहली फिल्म अमृतसर के एक सिख ट्रक ड्राइवर तारा सिंह (सनी देओल) के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे पाकिस्तान के लाहौर में एक राजनीतिक परिवार की मुस्लिम लड़की सकीना (अमीषा पटेल) से प्यार हो जाता है.
वही 'गदर 2' में सनी और अमीषा के साथ फिल्म निर्देशक अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा भी मुख्य भूमिका में होंगे. उत्कर्ष ने पहली फिल्म में सनी और अमीषा के बेटे की भूमिका निभाई थी. फिल्म की शूटिंग दिसंबर में हिमाचल प्रदेश में शुरू की गई थी.