धर्मेंद्र (Dharmendra), सनी देओल (Sunny Deol) और बॉबी देओल (Bobby Deol) की फिल्म अपने (Apne) का सीक्वल आ रहा है. फिल्म 'अपने' में 2 जनरेशन साथ में दिखी, लेकिन अब तीसरी जनरेशन यानी कि सनी देओल के बेटे करण देओल (Karan Deol) भी 'अपने 2' नजर आएंगे.
ये भी देखें:Ananya Panday ने अपनी बेस्टफ्रेंड Suhana Khan के साथ की पार्टी, फोटोज हो रही हैं वायरल
करण ने फिल्म पल पल दिल के पास (Pal Pal Dil Ke Paas) के जरिए बॉलीवुड डेब्यू किया था जो साल 2019 में रिलीज हुई थी. लेकिन फिल्म को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था. करण अभी भी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं. इसी बीच अब खबर आई है कि सनी अपने बेटे करण के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं. बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक सनी देओल 'अपने 2' में करण को एक पावरफुल किरदार दे रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'अपने 2' की शूटिंग तब शुरू होगी जब सनी देओल अपनी फिल्म 'गदर 2' की शूटिंग खत्म कर लेंगे. सनी अपने बेटे करण की एक्टिंग स्किल्स को और बेहतरीन बनाना चाहते हैं. वहीं फिटनेस के लिए करण पर चाचा बॉबी देओल काम कर रहे हैं.