सनी लियोन (Sunny Leone) बीते गुरुवार को वाराणसी में थीं और रात में गंगा आरती में शामिल हुईं. सनी ने गंगा आरती का वीडियो अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर किया है. जिसमें उनके साथ पूर्व आईएएस अधिकारी और एक्टर अभिषेक सिंह (Abhishek Singh), एक पुजारी और कई अन्य लोग नजर आ रहे हैं.
सनी ने गंगा आरती का वीडियो अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा, 'वाराणसी में गंगा आरती देखना सबसे अद्भुत अनुभव है... धन्यवाद!! अभिषेक और टीसीरीज।' गुलाबी सूट में दिखाई दे रही एक्ट्रेस के गले में माला, सिर पर दुपट्टा और माथे पर चंदन लगा हुआ है.
हाल ही में सनी को 'मेरा पिया घर आया 2.0' रीक्रिएटेड वर्जन में देखा गया था. जो फिल्म 'याराना' से माधुरी दीक्षित का सुपरहिट ट्रैक है. इस रीक्रिएटेड वर्जन को नीति मोहन ने गाया है और एनबी और माया गोविंद ने लिखा है.
ये भी देखें : Aaradhya Birthday: 12 साल की हुईं ऐश्वर्या-अभिषेक ने बेटी, बर्थडे पर पेरेंट्स ने यूं लुटाया प्यार