Sunny Leone मुंबई एयरपोर्ट पर अक्सर कई सेलिब्रिटीज नजर आते हैं. रविवार को सनी लियोनी को एयरपोर्ट पर पैपराजी ने स्पॉट किया, जहां उनके बोल्ड अंदाज ने फैंस का दिल जीत लिया. एक्ट्रेस ने शार्ट व्हाइट टॉप के साथ लॉन्ग शर्ट कैरी किया था, जिस पर पिंक कलर का पैंट पूरे लुक में चार चांद लगा रहा था. इस दौरान एक्ट्रेस ने पैपराजी से हाल चाल पूछा.
जब पैपराजी ने कहा हम लोग ठीक आप कैसी हैं? तो सनी ने कहा कि मैं तो एकदम ठीक हैं. एक्ट्रेस के बोल्ड लुक को देख कर फैंस ने सनी की खूब तारीफ कर रहे हैं. इस दौरान एक्ट्रेस बेहद आराम से चलते हुए मस्त मूड में दिख रही थी.
अपनी खूबसूरती और अदाकारी से आज दर्शकों के दिलों पर राज करने वालीं सनी लियोनी के सामने एक वक्त ऐसा आया था जब उन्हें खूब आलोचना का सामना करना पड़ा था. अब एक्ट्रेस ने अपनी काबिलियत और अंदाज से लोगों की बोलती बंद कर दी है.
सनी ने एक बच्ची को गोद लेकर अच्छी परवरिश देश भर के लोगों को पॉजिटिव संदेश दिया था कि अनाथ बच्चों को अपना कर मां-बाप का प्यार देकर उनके जीवन को सफल करें.
बात साल 2016 की है जब सनी इंडस्ट्री में नई आई थीं और अपनी फिल्म के प्रोमोशन के लिए एक इंटरव्यू दे रही थीं. इस दौरान उनसे बहुत भद्दे और आपत्तिजनक सवाल किए गए थे. इस विवादास्पद इंटरव्यू के बाद उनके सपोर्ट में फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे आ गए थे.
ये भी देखें: G20 Summit: Shah Rukh Khan ने PM Modi को दी बधाई, ट्वीट में ये खूबसूरत बात कह कर जीता दिल