एक्ट्रेस सनी लियोनी केरल यूनिवर्सिटी में अपना शानदार परफॉर्मेंस देने वाली थी. लेकिन खबर आई है कि अचानक केरल विश्वविद्यालय के VC ने एक्ट्रेस के डांस परफॉर्मेंस की अनुमति देने से इनकार कर दिया है.
दरअसल, सनी लियोनी का डांस परफॉर्मेंस 5 जुलाई को विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज में होने वाला था, जिसे लेकर कुलपति डॉ मोहनन कुन्नुमल ने रजिस्ट्रार को सख्त निर्देश दिया कि, कॉलेज यूनियन के इवेंट में डांस परफॉर्मेंस शामिल न हो.
बता दें कि तिरुवनंतपुरम इंजीनियरिंग कॉलेज और कुसैट में छात्र संघ के कार्यक्रमों में भगदड़ मच गई थी, जिससे मौत की खबर सामने आई थी. जिसके बाद से राज्य सरकार ने कैंपस में बाहरी डीजे पार्टियों, संगीत समारोहों आदि को बैन कर दिया है. इसे लेकर ही कुलपति ने साफ किया है कि किसी भी परिस्थिति में कैंपस के अंदर और बाहर यूनियन के नाम पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
बात वर्क फ्रंट की करें तो सनी लियोनी अब जल्द ही अपकमिंग तमिल फिल्म 'कोटेशन गैंग' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में एक्ट्रेस सनी लियोनी संग साउथ की मशहूर एक्ट्रेस प्रियामणि और जैकी श्रॉफ भी नजर आने वाले हैं. इसके अलावा इनके पास हिमेश रेशमिया और प्रभुदेवा के साथ एक अनटाइटल्ड फिल्म और एक मलयालम फिल्म भी है.
ये भी देखिए: Border 2 announcement video: इस दिन आ रही है 'बॉर्डर 2', 27 साल बाद सनी देओल ने किया अपना वादा पूरा