एक्ट्रेस सनी लियोन (Sunny Leone) जल्द ही कान्स 2023 (Cannes 2023) में रेड कार्पेट डेब्यू करेंगी. बुधवार को इस कार्यक्रम में उनकी फिल्म 'कैनेडी' (Kennedy) का प्रीमियर होगा. स्क्रीनिंग से पहले, एक्ट्रेस ने कान्स में अपनी फिल्म को प्रेजेंट करने दबाव के बारे में बात की और कहा कि कपड़े उनके दिमाग में आने वाली आखिरी चीज है.
सनी ने अपने नए इंटरव्यू में कहा, 'मुझे बहुत अजीब लगता है जब लोग पूछते हैं आप कान्स के लिए क्या पहनने जा रहे हैं? हालांकि मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि दूसरें क्या सोचते हैं, क्योंकि मुझे पता है की मुझे क्या पहनना है.'
एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'कुछ लोगों के लिए यह बहुत जरुरी होता है कि वह ऐसा या वैसा है. लेकिन इस पूरे प्रोसेस में मेरा ध्यान मेरे लक्ष्य पर होता है और उसे बनाए रखना होता है कि मैं कौन हूं और मुझे कैसा लगता है कि मुझे सुंदर दिखना चाहिए या दूसरे लोग क्या सोचते हैं कि मुझे क्या पहनना चाहिए?.'
सनी ने कहा, 'मुझे पता है कि मैं जो पहन रही हूं, अगर मैं उसमें अच्छा महसूस करूंगी, तो मैं कॉन्फिडेंट हो जाऊंगी.' बता दें, 'कैनेडी' को 76वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में मिडनाइट स्क्रीनिंग के लिए चुना गया है . अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित, 'केनेडी' में सनी के साथ राहुल भट्ट और अभिलाष थपलियाल मुख्य भूमिका में हैं.
ये भी देखें : Cannes 2023: येलो गाउन में Mouni Roy ने बिखेरा खूबसूरती का जलवा, फर्स्ट लुक में एक्ट्रेस ने जीता दिल