Sunny Sanskari ki Tulsi Kumari: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने हाल ही में रोमांटिक-कॉम 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की स्क्रिप्ट इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की. तस्वीर के साथ, वरुण ने अपना एक्साइटमेंट भी शेयर किया. स्क्रिप्ट शेयर करने के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, 'फ्रेश प्रिंटेड स्क्रिप्ट से ज्यादा रोमांचक कुछ भी नहीं'.
वरुण जो तस्वीर शेयर की है उसमें स्क्रिप्ट के पहले पन्ने पर फिल्म का टाइटल, प्रोडक्शन हाउस का लोगो और निर्देशक शशांक खेतान का नाम लिखा हुआ दिखाई दे रहा है.
जान्हवी ने भी वरुण की स्टोरी को फिर से शेयर किया, साथ ही एक स्टिकर के साथ रिप्लाई करते हुए अपना एक्साइटमेंट भी जाहिर किया. शशांक खेतान के डायरेक्शन में बनने वाली ये फिल्म अगले साल यानी अप्रैल 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' और 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' के बाद 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' वरुण और शशांक का तीसरा प्रोजेक्ट है. इसके अलावा, 'धड़क' के बाद निर्देशक के साथ यह जान्हवी की दूसरी फिल्म है, और उनके रोमांटिक ड्रामा 'बवाल' के बाद वरुण और जान्हवी की जोड़ी दूसरी बार पर्दे पर नजर आएगी.
हीरू यश जौहर, करण जौहर, अपूर्व मेहता के प्रोडक्शन और शशांक खेतान के डायेरेक्शन में बनी ये रोमांटिक लव स्टोरी 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' के अलावा वरुण आगामी एक्शन-थ्रिलर 'बेबी जॉन' में नजर आएंगे. इसका निर्देशन ए. कालीस्वरन ने किया है. एटली इस फिल्म को जियो स्टूडियोज और सिने1 स्टूडियोज के साथ मिलकर बना रहे हैं.
हाल ही में, निर्माताओं ने फिल्म का दिलचस्प टीज़र जारी किया, जिसे प्रशंसकों से सकारात्मक समीक्षा मिली. 31 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली इस फिल्म में कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव भी हैं.
वरुण हॉलीवुड सीरीड 'सिटाडेल' के भारतीय वर्जन में सामंथा रुथ प्रभु के साथ भी दिखाई देंगे. 'सिटाडेल' के भारतीय वर्जन की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है.
ये भी देखें : Allu Arjun: Madame Tussauds में लगा अल्लू अर्जुन का पुतला. एक्टर बोले-‘माइलस्टोन मोमेंट है…’