सुपरस्टार रजनीकांत (Rajnikanth) इन दिनों यूएई में छुट्टियां मना रहे हैं. सुपरस्टार ने हाल ही में शेयर किया था कि उन्हें यूएई (संयुक्त अरब अमीरात ) के लिए गोल्डन वीजा मिल गया है. साउथ सुपरस्टार ने यूएई के बीपीएस हिंदू मंदिर का भी दौरा किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
रजनीकांत अबू धाबी के बीपीएस हिंदू मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे. मंदिर के अधिकारियों ने सुपरस्टार की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं. वायरल वीडियो में सुपरस्टार रजनीकांत एक पुजारी के साथ नजर आ रहे हैं जो उन्हें मंदिर का महत्व समझाता दिखाई दे रहे है.
क्लिप में सुपरस्टार अबू धाबी में हिंदू मंदिर की शानदार वास्तुकला से आश्चर्यचकित नजर आ रहे हैं. मंदिर से निकलने से पहले पुजारी रजनीकांत की कलाई पर धागा लपेटते हैं और उन्हें एक किताब भी भेंट करते हैं.
वीडियो में एक्टर मंदिर की वास्तुकला की तारीफ भी की. बता दें कि वायरल वीडियो में एक्टर ने गोल्डन वीजा के लिए अबू धाबी सरकार और लुलु ग्रुप के मालिक एमए यूसुफ अली को धन्यवाद भी दिया था.
उन्होंने कहा कि अबू धाबी सरकार से प्रतिष्ठित यूएई गोल्डन वीजा पाकर वह बेहद सम्मानित महसूस कर रहे हैं. रजनीकांत ने कहा था, 'मैं इस वीजा की सुविधा देने और सभी सहयोग के लिए अबू धाबी सरकार और मेरे अच्छे दोस्त लुलु ग्रुप के सीएमडी श्री यूसुफ अली को दिल से धन्यवाद देता हूं.'
ये भी देखें : स्टैंडअप कॉमेडियन Munawar Faruqui ने मेकअप आर्टिस्ट Mahjabeen Kotwala से रचाया निकाह?