शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने हाल ही में कतर की यात्रा की और कुछ कार्यक्रमों में शिरकत की. एक्टर की कई तस्वीरें अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामने आई हैं. एक तस्वीर में शाहरुख कतर के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जसीम अल थानी (Mohammed bin Abdulrahman bin Jassim Al Thani) के साथ बात करते नजर आ रहे हैं.
कतर के पीएम से हाथ मिलाते वक्त शाहरुख मुस्कुराए. फैन पेज ने अपने एक्स हैंडल पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'कतर के प्रधान मंत्री महामहिम शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जसीम अल थानी ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का स्वागत किया क्योंकि वह दोहा में एएफसी फाइनल में स्पेशल गेस्ट के रूप में शामिल हुए.'
वहीं एक फैन ने किंग खान का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'किंग खान ने दोहा एग्जीबिशन में शोभा बढ़ाई. ' एक अन्य तस्वीर में, शाहरुख को कतर में एएफसी एशियन कप फाइनल में फीफा अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनो के साथ पोज देते देखा गया. एक क्लिप में शाहरुख को एक घड़ी प्रदर्शनी कार्यक्रम में देखा गया था. उन्होंने कई लोगों से मुलाकात की, उनका अभिवादन किया, हाथ मिलाया और कैमरे के सामने उनके साथ पोज भी दिए.
ये भी देखें - Dalljiet Kaur ले रही हैं एनआईआर बिजनेसमैन पति निखिल पटेल से तलाक, कपल के बीच बढ़ी दिक्कतें?