सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को अन्नू कपूर (Annu Kapoor) की फिल्म 'हमारे बारह' (Hamare Baarah) की 14 जून को रिलीज पर रोक लगा दी. कोर्ट ने इस्लामी आस्था और विवाहित मुस्लिम महिलाओं के लिए अपमानजनक जैसे आरोपों को मद्देनजर रखते हुए रोक लगाई है.
जज विक्रम नाथ और संदीप मेहता की वेकेशन बेंच ने याचिकाकर्ता अज़हर बाशा तम्बोली को रिप्रेजेंट करने वाली वकील फ़ौज़िया शकील की दलीलों पर ध्यान दिया और बॉम्बे हाई कोर्ट से याचिका पर जल्द से जल्द फैसला लेने को कहा.
पीटीआई के मुताबिक बेंच ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाते हुए कहा, 'हमने सुबह फिल्म का ट्रेलर देखा है और ट्रेलर में सभी आपत्तिजनक संवाद हैं.' याचिकाकर्ता ने कहा कि CBFC खुद बॉम्बे हाई कोर्ट में दायर याचिका में पक्षकार है और उसकी अपनी समिति फिल्म की स्क्रीनिंग कैसे कर सकती है?
याचिकाकर्ता ने कहा कि सीबीएफसी (CBFC) ने इस फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए एक कमेटी बनाई थी. स्क्रीनिंग के बाद CBFC कमेटी ने उस फिल्म के टीजर और कुछ संबंधित हिस्सों को हटाने का सुझाव दिया था, जिसे हटा दिया गया और उसके बाद हाई कोर्ट में इस फिल्म की रिलीज की इजाजत दे दी गई.
ये भी देखें : Anurag Kashyap की बायोपिक के लिए Gulshan Devaiah ने सजेस्ट किया Rani Mukerji का नाम