सोमवार को एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) को सुप्रीम कोर्ट से निराशा हाथ लगी है. इस बात की जानकारी खुद आदिल ने इंस्टाग्राम के जरिए दी है. आदिल ने इंस्टा स्टोरी में कहा है कि राखी की बेल सुप्रीम कोर्ट ने रिजेक्ट कर दी है और ऑर्डर दिया कि 4 हफ्ते के अंदर राखी को सरेंडर करना होगा, तब जाकर बेल की अपील सुनेंगे. अब 4 हफ्ते के बार राखी को जेल हो जाएगी.
आदिल ने कहा सिंपल शब्दों में कहे तो पहले जेल जाना पड़ेगा, फिर बेल मिलेगी. आदिल ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं, मै कहता था कि सर्वोच्च न्यायालय से न्याय पाना लड़कों के लिए मुश्किल है. लेकिन ऐसा नही हैं. लड़को को हिंदुस्तान में न्याय मिलता है, मुझे मिला है. मैं बहुत खुश हूं. सत्यमेव जयते.
राखी सावंत और उनके एक्स-हसबैंड आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) के बीच कई तरह के मतभेद चल रहे हैं. आदिल ने राखी सावंत पर उनके कुछ निजी वीडियो लीक करने का आरोप लगाया था. राखी पर FIR भी दर्ज कराई गई थी. इसके लिए राखी ने बॉम्बे हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दी थी.
हाई कोर्ट ने इस अग्रिम जमानत को खारिज कर दिया था, जिससे राखी को निराशा हाथ लगी थी. फिर वह अपनी अपील लेकर सुप्रीम कोर्ट गई थीं. अब आखिरी उम्मीद वाले सुप्रीम कोर्ट से राखी को झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने राखी को मामले में राहत देने से इंकार कर दिया है. चार हफ्ते में निचली अदालत में उन्हें सरेंडर करना होगा. तो इस तरह से राखी कभी भी गिरफ्तार की जा सकती हैं.
बता दें कि राखी ने 2022 में आदिल दुर्रानी से निकाह किया था, फिर शादी के कुछ दिन बाद ही राखी ने आदिल पर घरेलुहिंसा और उत्पीड़न का आरोप लगाया था. फिर राखी की शिकायत के बाद आदिल को गिरफ्तार कर लिया गया था,बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया था.