Suraj Kumar: साउथ एक्टर सूरज कुमार (Suraj Kumar) उर्फ ध्रुवण (Dhruvan) शनिवार को मैसूर-गुंडलुपेट हाईवे (Highway) पर भयानक एक्सीडेंट हो गया. एक ट्रैक्टर को ओवरटेक करने में एक गाड़ी से टक्कर लगने पर गंभीर रूप से घायल हो गए. इस भयंकर एक्सीडेंट (Accident) में 24 साल के सूरज का दाहिना पैर बुरी तरह घायल हो गया था, जिसे डॉक्टरों को काटना पड़ा. उनको मैसूर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सूरज, पर्वतम्मा राजकुमार के छोटे भाई और एस ए श्रीनिवास के बेटे हैं. एक्टर ने फिल्मों में एंट्री लेते वक्त अपना नाम बदलकर ध्रुवान रख लिया था.
कैसे हुई घटना
दरअसल 25 जून की शाम को सूरज कुमार अपनी बाइक पर मैसूर से ऊटी जा रहे थे, तभी उन्होंने एक ट्रैक्टर को ओवरटेक किया और इसी में बैलेंस बिगड़ गया. उनको शाम 4 बजे के आसपास गुंडलुपेट तालुक में हिरिकाती गेट के पास एक टिपर लॉरी ने टक्कर मार दी जिसके बाद एक्टर को मैसूर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया.
वर्कफ्रंट की बात करें तो सूरज का फिल्मी करियर साल 2019 में शुरू हुआ, जब उन्होंने निर्देशक रघु कोवी की फिल्म से डेब्यू किया. उन्होंने बड़े धूमधाम से कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की. हालांकि उनकी फिल्म चल नहीं पाई और ध्रुवन ने इसके बाद एक और फिल्म बनाई लेकिन यह उनके करियर के लिए कुछ खास कमाल नहीं कर पाई.
ये भी देखें: Bastar Upcoming Project : The Kerala Story के बाद धामल मचाएगी Sudipto Sen की यह फिल्म