अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) स्टारर फिल्म 'पुष्पा' (Pushpa)ने बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दी है. फिल्म के गानें लोगों की जुबां पर चढ़ गए हैं. अब क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina)ने फिल्म के गाने 'श्रीवल्ली' पर इंस्टा रील बनाई है. यलो स्वेट शर्ट और लोअर पहने सुरेश रैना इस वीडियो में 'पुष्पा' के गाने का हुक स्टैप कर रहे हैं.
ये भी देखें:फिल्म 'Badhai Do' का पोस्टर हुआ रिलीज, Rajkumar Rao ने बताया कब आएगा ट्रेलर!
सुरेश रैना ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'मैं खुद भी ये करने से अपने आप को रोक नहीं पाया' सुरेश ने 'पुष्पा' के लीड एक्टर अल्लू अर्जुन को टैग करते हुए लिखा, 'पुष्पा में तुमने क्या दमदार परफॉर्मेंस दी है भाई, ईश्वर तुम्हें बेहिसाब कामयाबी दे'
सुरेश रैना के डांस के एक्टर अल्लू अर्जुन भी दिवाने हो गए हैं. उन्होंने कमेंट सेक्शन में अपना रिएक्शन दिया है. अल्लू अर्जुन ने क्लैप करने वाले कई इमोजी बनाते हुए लिखा, 'शानदार'. इसके साथ अल्लू ने Thumbs Up इमोजी भी बनाया है.