साउथ एक्टर सूर्या (Suriya) की तमिल फिल्म 'जय भीम' (Jai Bhim) और मोहनलाल की मलयालम फिल्म 'Marakkar: Arabikadalinte Simham' 94वें अकेडमी अवॉर्ड की लिस्ट में शामिल हो गई हैं. सूर्या की मूवी बेहद चर्चित फिल्मों में से एक है और इसने कामयाबी की मिसाल कायम की है. 276 फिल्म्स की लिस्ट में 'जय भीम' शॉर्टलिस्ट हो गई है.
एक्टर मोहनलाल की फिल्म ‘Marakkar Arabikadalinte Simham’ को तीन नेशनल अवॉर्ड बेस्ट फीचर फिल्म, बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स और बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन मिल चुके हैं. इसके लेखक और निर्देशक प्रियदर्शन हैं.
94वें अकेडमी अवॉर्ड के नॉमिनेशन्स के लिए वोटिंग 27 जनवरी से 1 फरवरी तक की जाएगी. नॉमिनेशन्स की घोषणा 8 फरवरी को की जाएगी. वहीं, 94वां अकेडमी अवॉर्ड 27 मार्च को आयोजित किया जाएगा.