Suriya With His Son: साउथ स्टार सूर्या (Suriya) को मंगलवार की सुबह मुंबई हवाई अड्डे पर देखा गया, वह हमेशा की तरह कैज़ुअल कपड़ों में काफी हैंडसम लग रहे थे. इस दौरान एक्टर के साथ उनका बेटा देव भी था और उन्होंने पैपराजी से बेटे की फोटो क्लिक न करने का रिक्वेस्ट करते दिखे.
सूर्या अपने बेटे देव के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचे और जैसे ही पैपराज़ी ने उनको क्लिक करना चाहा एक्टर अनुरोध किया कि उनके बेटे की तस्वीरें न लें, जो कार के पास खड़ा था.
उन्होंने पैपराजी से कहा, 'प्लीज मेरे बेटे की फोटों मत खींचो'. पैपराजी ने उनकी रिक्वेस्ट को स्वीकार कर लिया और एक्टर के बेटे के बेटे की फोटो नहीं ली. पैपराजी एक्टर से कहते हैं, 'ठीक है ठीक है, आप आइए सर'.
सूर्या फिलहाल शिवा की फिल्म कंगुवा की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म में दिशा पटानी लीड रोल में होंगी. फिल्म में डबल रोल में देखा जाएगा. जिसकी वजह से एक्टर बड़े पैमाने पर शारीरिक परिवर्तन से गुजर रहे हैं.
ये भी देखें: Taapsee pannu: फैन ने तापसी से पूछा-कब करेंगी शादी? एक्ट्रेस ने दिया मजेदार जवाब