बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Bollywood actor Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है. कूपर अस्पताल (Cooper Hospital) के मॉर्चुअरी स्टाफ मेंबर (Mortuary Staff Member) रूपकुमार शाह ने दावा किया है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत सुसाइड (Suicide) नहीं, बल्कि हत्या थी. इस खुलासे के बाद सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) ने पीएम मोदी (PM Modi) से रूपकुमार शाह की सुरक्षा की मांग की है. पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) को टैग करते हुए श्वेता ने अपने एक ट्वीट में लिखा है कि 'हमें इस बात का ध्यान रखना पड़ेगा कि रूपकुमार शाह सुरक्षित रहें. सीबीआई (CBI) सुशांत के केस को टाइम बाउंड बनाए.'
इसे भी पढ़ें: Sushant Singh Suicide Case: सुशांत की मौत पर पोस्टमार्टम रूम में मौजूद शख्स ने हत्या का किया दावा, VIDEO
अपने दावे में रूपकुमार शाह (Roopkumar Shah) ने कहा है कि जब सुशांत की मौत हुई थी, उस वक्त हमें कूपर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए 5 शव मिले थे. जिसमें एक वीआईपी शव था. जब हम पोस्टमार्टम के लिए गए तो पता चला कि वो सुशांत का शव था. उनके शरीर के साथ-साथ गले पर भी दो-तीन निशान थे. बता दें कि सुशांत का पोस्टमार्टम जून 2020 में कूपर अस्पताल में किया गया था. उस वक्त ये कहा गया था कि उनके शरीर पर किसी तरह के निशान नहीं मिले हैं और मामले को सुसाइड बताया गया था.