सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आज तीसरी पुण्यतिथि है, साल 2020 चौदह जून को एक्टर अपने फ्लैट पर मृत पाए गए थे. अब उनकी को-एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने उन्हें याद किया है. जैसा की फिल्म 'केदारनाथ' (Kedarnath) में सारा ने सुशांत के साथ अपना पहला डेब्यू किया था.
अब सारा ने केदारनाथ से कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की और लिखा, 'जब हम पहली बार केदारनाथ जा रहे थे. मैं पहली बार शूटिंग करने जा रही थी. मुझे पता है वह एहसास फिर कभी नहीं होगा. लेकिन मुझे पता है कि आप वहां हो... चाहे वह एक्शन हो, सनराइज हो, पहाड़ हों, नदियां हों या चांदनी हो,मुझे पता है कि तुम यही हो और हमेशा ऐसे ही चमकते रहो.'
इसके अलावा कृति सेनन ने अपने इंस्टा हैंडल पर रेड हार्ट इमोजी शेयर करते हुए सुशांत को याद किया. वहीं राजकुमार राव ने अपने इंस्टा स्टोरी पर सुशांत की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'आप हमेशा दिल में रहेंगे.'
ये भी देखें : Tiku Weds SheruTrailer:बिना सल्तनत के बादशाह Nawazuddin Siddiqui और Avneet Kaur की लव स्टोरी जीत लेगी दिल