Sushant Singh Rajput’s Birth Anniversary: सुशांत सिंह राजपूत एक छोटे लेकिन शानदार करियर में एक बड़ी फैन फॉलोइंग हासिल करने में कामयाब रहें. उन्हें टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' में उनके काम के लिए सबसे ज्यादा याद किया जाता है, जिसमें उन्होंने मानव देशमुख की भूमिका निभाई थी. उनको इस किरदार से घर-घर में पहचान मिली थी.
सुशांत 2009 से 2011 तक शो से जुड़े रहे. इसके बाद, उन्होंने 2013 में अभिषेक कपूर की फिल्म 'काई पो छे!' में एक अहम भूमिका निभाई. फिल्म में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें फिल्मफेयर के बेस्ट डेब्यू अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था. इसके बाद सुशांत सिंह राजपूत कई फिल्मों में दिखाई दिए.
ऐसे हुई करियर की शुरुआत
फिल्मों में आने से पहले, पटना में जन्मे सुशांत ने 2003 ने दिल्ली कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग (DCE) में मैकेनिकल इंजीनियरिंग में दाखिला लिया. इसके साथ ही उन्होंने श्यामक डावर के डांस ग्रुप को ज्वॉइन कर लिया. ग्रुप के लिए वो बैकग्राउंड डांसर बन गए. श्यामक के साथ सुशांत ने देश-विदेश में कई शोज किए.
क्या आप जानते हैं, वह 'धूम 2' के गाने 'धूम अगेन' में नजर आए थे. 2005 में IIFA में प्रदर्शन करने के अलावा, 2006 के ऑस्ट्रेलिया में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) में सुशांत को ऐश्वर्या राय के साथ जूनियर डांसर के तौर पर डांस करने का मौका मिला था.
इसके बाद सुशांत, बैरी जॉन की एक्टिंग क्लासेस में शामिल हो गए. एक दिन वो थियेटर में काम कर रहे थे, तब बालाजी टेलीफिल्म्स की कास्टिंग टीम में से एक ने उन्हें देखा. उन्हें ऑडीशन के लिए बुलाया गया और 2008 में पहली बार सीरियल 'किस देश में है मेरा दिल' में मौका मिला.
इसके बाद उन्होंने टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' में अभिनय किया और 'जरा नचके दिखा 2' और 'झलक दिखला जा 4' जैसे कुछ डांस रियलिटी शो में भी हिस्सा लिया.
फिर बॉलीवुड फिल्म 'काई पो चे!' से अपनी शुरुआत के बाद, सुशांत 'शुद्ध देसी रोमांस', 'पीके' और 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी!' जैसी फिल्मों में नजर आए. 2016 में रिलीज हुई 'एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी'. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की इस बायोपिक ने उन्हें बॉलीवुड का स्टार बना दिया.
उनकी अन्य फिल्मों में 'राब्ता', 'केदारनाथ', 'सोनचिड़िया' और 'छिछोरे' शामिल हैं. सुशांत सिंह राजपूत 14 जून, 2020 को अपने मुंबई स्थित घर में मृत पाए गए थे.
ये भी देखें : The Night Manager Trailer: अनिल कपूर का भरोसा जीत पाएंगे Aditya Roy Kapur? नींद उड़ाने आ रहा पेहरेदार