सुशांत सिंह राजपूत भले ही अब हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी यादें न सिर्फ उनके परिवार बल्कि फैंस और दोस्तों के दिलों में अभी भी ताजा हैं. आज उनकी बर्थडे पर उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने प्यारे भाई की याद में एक वीडियो शेयर किया है.
वीडियो में सुशांत के अलग-अलग अवतार देखे जा सकते हैं. टीटी गेम में महारत हासिल करने से लेकर कुछ इवेंट्स में चैरिटी करने तक, क्लिप ने हमें सुशांत के वास्तविक जीवन में से रूबरू कराती है जो आपको एकदम इमोशनल कर देगा.
ये भी देखें - 'Bigg Boss' के घर में बनीं हैं कई लव स्टोरिज, कुछ परवान चढ़ीं, कुछ रह गईं अधूरी...
उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, "माई गॉड! क्या खूबसूरत संकलन है ... भाई को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं। हम आपके सभी सपनों को पूरा करने की कोशिश करेंगे @sushantsinghrajput, आपकी विरासत जीवित रहेगी.