सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) बॉलीवुड के वो उभरते सितारे थे, जिन्होंने कम वक्त में फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई थी. हालांकि ये चमकता सितारा बहुत जल्दी दुनिया को अलविदा कह गया. सुशांत सिंह राजपूत अपनी मां से बेहद प्यार करते थे.
वो महज 15-16 साल के थे जब उनकी मां इस दुनिया से चली गईं थीं. छोटी उम्र में मां को खो देने के बाद उन्हें मां की कमी महसूस होती थी और वह मां को काफी मिस किया करते थे. इसका जिक्र उन्होंने कई बार अपने इंटरव्यूज में भी किया था. उनकी आखरी पोस्ट में भी उनकी मां की तस्वीर थी.
ये भी देखें: Rhea Chakraborty को आई Sushant Singh की याद, बर्थ ऐनिवर्सिरी पर शेयर किया अनदेखा वीडियो
3 जून 2020 को सुशांत ने अपनी मां की याद में बेहद भावुक कर देने वाली बात लिखी थी. मां की फोटो के साथ अपनी तस्वीर का कोलाज शेयर करते हुए सुशांत सिंह राजपूत ने लिखा था, 'आंखों के आंसुओं से धुंधला अतीत भाप बनकर उड़ रहा है... कभी खत्म ना होने वाले सपने चेहरे पर मुस्कराहट बिखेर रहे हैं. और एक क्षणभंगुर जीवन इन दोनों के बीच में बातचीत कर रहा है. #माँ.
सुशांत की इस पोस्ट को उस वक्त तवज्जो नहीं दी गई लेकिन उनके निधन के बाद ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. तीन जून के बाद सुशांत सोशल मीडिया पर नहीं दिखे. इस पोस्ट के आगे वो कुछ कह ही नहीं पाए.
14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत को उनके अपार्टमेंट में मृत पाया गया था. सुशांत मुंबई के बांद्रा स्थित एक अपार्टमेंट में अपने दोस्तों, स्टाफ और पेट डॉग के साथ रहते थे.
सुशांत अपनी आखिरी फिल्म भी रिलीज होते नहीं देख पाए थे. सुशांत की फिल्म 'दिल बेचारा' उनके गुजर जाने के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी.