दिवगंत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के डॉग फज (Fudge) का निधन हो गया है. इस दुखद खबर को सुशांत की बहन प्रियंका सिंह (Priyanka Singh) ने मंगलवार को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया. उन्होंने फज की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'दिल टूट गया है, जल्द फज अपने दोस्त से स्वर्ग में मिलेगा.'
उनकी इस दुखद खबर पर सुशांत के कई फैंस ने दुःख जताया. एक यूजर ने लिखा, 'दोनों दोस्त एक बार फिर स्वर्ग में मिलेंगे और मुझे पता था अपने मालिक के जाने के बाद डॉग्स हमेशा के लिए नहीं रहते.'
ये भी देखें : Money Laundering Case: दिल्ली पटियाला हाउस कोर्ट पहुंची Jacqueline Fernandez, दुबई जाने की मांगी इजाजत
दूसरे यूजर ने लिखा, 'एक बार हम सबके लिए यह दिल तोड़ने वाली खबर है.' हालांकि फज की मौत सुशांत सिंह राजपूत की बर्थ एनिवर्सरी से कुछ दिन पहले हुई है. फज, सुशांत के बहुत करीब थे. बता दें, 14 जून, 2020 को सुशांत अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे.