सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत को काफी समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक उनकी मौत की गुत्थी सुलझ नहीं पाई है. लेकिन अब दिवगंत एक्टर की बहन श्वेता सिंह कृति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इंसाफ कि गुहार लगाई है.
श्वेता ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए मोदी जी से अपील की है. श्वेता ने कहा, 'मैं आपको याद दिलाना चाहती हूं कि मेरे भाई की मौत को 45 महीने हो गए हैं, लेकिन अभी तक हमें सीबीआई जांच को लेकर कोई अपडेट नहीं मिला है. मैं मोदी जी से इस मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध करना चाहती हूं.'
वीडियो शेयर करते हुए श्वेता ने कैप्शन में लिखा, 'मेरे भाई सुशांत सिंह राजपूत की मौत को 45 महीने हो गए हैं और हम अभी भी जवाब ढूंढ रहे हैं. मोदी जी, कृपया हमें इस सीबीआई जांच की प्रोसेस जानने में मदद करें. हम सुशांत को न्याय दिलाना चाहते हैं.'
श्वेता की इस पोस्ट के बाद हर कोई उनका सपोर्ट कर रहा है. बता दें कि 21 जून साल 2020 में सुशांत अपने फ्लैट में मृत पाए गए थें.
ये भी देखें : 'Don' 3 में नजर आएंगी Janhvi Kapoor? इस एक्ट्रेस को देंगी कड़ी टक्कर