दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत का मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. एक्टर के मृत पाए जाने के दो साल बाद, उनका पोस्टमार्टम करने वाले कूपर अस्पताल के एक स्टाफ सदस्य रूपकुमार (Roop Kumar) ने आरोप लगाया है कि सुशांत की हत्या की गई थी. अब, सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) ने दावों पर ट्वीट कर रूपकुमार की सुरक्षा की भी मांग की और CBI से मामले को गंभीरता से देखने का अनुरोध किया है.
श्वेता ने ट्वीट कर लिखा, 'अगर इस सबूत में थोड़ी भी सच्चाई है, तो हम सीबीआई से आग्रह करते हैं कि वह वास्तव में इसे गंभीरता से देखे. हमें हमेशा से विश्वास रहा है कि आप लोग निष्पक्ष जांच करेंगे और हमें सच बताएंगे. अभी तक इस केस में हमें क्लोजर नहीं मिला है और यह देखकर हमारे दिल में दर्द होता है.'
बीते दिन कूपर हॉस्पिटल की मोर्चरी के सदस्य रूपकुमार शाह ने एएनआई से बातचीत के दौरान अभिनेता की मौत पर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया, ' 14-15 जून को जब सुशांत सिंह राजपूत को पोस्टमार्टम के लिए कूपर हॉस्पिटल की मोर्चरी में लाया गया था, तो वह ड्यूटी पर थे. सुशांत की बॉडी पर बहुत सारे चोट के निशान थे, जिन्हें सीनियर्स ने नजरअंदाज कर दिया था. मैंने जब बॉडी देखी थी तभी समझ गया था कि यह हत्या है. सुशांत की गर्दन, हाथ और पैर पर अजीब निशान थे. गर्दन पर जो निशान था वह हैंगिंग का नहीं, बल्कि खींचे जाने और रगड़ का था, जैसे कोई तड़पता है.'
उन्होंने कहा, ' मेरे पास लगभग 28 साल का अनुभव है और जैसा कि मुझे उनकी गर्दन पर निशान के साथ कुछ अलग मिला, मैं अपने वरिष्ठों से बात करने गया, जिन्होंने मुझे बताया कि वे बाद में चर्चा करेंगे.'
सुशांत सिंह राजपूत 14 जून, 2020 को अपने बांद्रा स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे.
ये भी देखें: Tunisha Sharma Suicide Case Update: तुनिषा संग ब्रेकअप पर सवाल, पूछताछ के दौरान रोने लगा शीजान खान