बिहार के पटना में 21 जनवरी 1986 में जन्में सुशांत सिंह राजपूत एक ऐसे एक्टर थे जिसने कम समय में ही अपनी खास पहचान बना ली थी. 14 जून 2020 को भले ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया लेकिन आज भी ऐसा कोई लम्हा नहीं रहा जब सुशांत के फैंस ने उन्हें याद नहीं किया. हालांकि उनकी मौत आज भी एक रहस्य ही है. उनके चले जाने से फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है. बॉलीवुड ने एक बेहतरीन अभिनेता को खो दिया. उनकी दूसरी बर्थ एनिवर्सरी पर उन्हें याद करते हुए उनकी बेहतरीन फिल्मों के बारे में आपको बताते हैं, जिन्होंने इंडस्ट्री में एक अलग छाप छोड़ी है.
1. काई पो चे
काई पो चे सुशांत की पहली फिल्म थी. इस फिल्म के लिए सुशांत को फिल्मफेयर बेस्ट मेल डेब्यू अवार्ड से सम्मानित किया गया था. इस फिल्म से उन्हें नई पहचान मिली। ये फिल्म चेतन भगत के उपन्यास 'द 3 मिस्टेक्स ऑफ माई लाइफ' पर आधारित थी.
ये भी देखें - Sushant Singh Rajput की आखिरी पोस्ट में छिपा था जीवनभर का दर्द, मां के साथ फोटो शेयर कर लिखी थी ये बात
2. एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी
फिल्म एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी ने सुशांत के करियर को पूरी तरह से बदल दिया. ये फिल्म भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर आधारित थी. इसमें सुशांत सिंह राजपूत ने धोनी की भूमिका निभाई थी. फिल्म में सुशांत के साथ दिशा पाटनी, कियारा आडवाणी और अनुपम खेर भी थे. ये फिल्म 2016 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्मों में से एक थी.
3. छिछोरे
फिल्म छिछोरे की कहानी एक ऐसे बेटे पर आधारित है, जो आईआईटी में नहीं जाने के कारण आत्महत्या करने की कोशिश करता है. फिल्म में सुशांत के किरदार को खूब पसंद किया गया था. छिछोरे में सुशांत के साथ श्रद्धा कपूर, वरुण शर्मा, प्रतीक बब्बर, ताहिर राज भसीन जैसे स्टार्स थे.
4. सोनचिड़िया
फिल्म 'सोनचिरैया' की कहानी 1975 के डकैतों की कहानी पर आधारित है. फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के साथ भूमि पेडनेकर, मनोज बाजपेयी, रणवीर शौरी, आशुतोष राणा अहम भूमिका में नजर आए थे. इस फिल्म में सुशांत ने शानदार किरदार निभाया था.
ये भी देखें - Rhea Chakraborty को आई Sushant Singh की याद, बर्थ ऐनिवर्सिरी पर शेयर किया अनदेखा वीडियो
5. दिल बेचारा
दिल बेचारा फिल्म सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म थी जिसपर फैंस ने खूब प्यार लुटाया था. इसमें सुशांत के साथ संजना सांघी लीड रोल में थी. ये फिल्म हॉलीवुड फिल्म द फ़ॉल्ट इन आर स्टार्स का हिंदी रीमेक है. सुशांत की मौत के बाद इसे हॉटस्टार पर रिलीज किया गया था.