रिया चक्रवती (Rhea Chakraborty) सुशांत सिंह (Sushant Singh) के आत्महत्या मामले के 3 साल बाद छोटे पर्दे पर वापसी कर रही है. रिया इस बार 'एमटीवी रोडीज़ सीजन 19' (Roadies Season 19) में नजर आने वाली हैं.
एक्ट्रेस ने बीते सोमवार को अपने इंस्टा हैंडल से शो का प्रोमो शेयर किया था. जिसके बाद दिवगंत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बहन प्रियंका सिंह का ट्विटर रिएक्शन आया है. उन्होंने किसी नाम लिए बिना बेहद अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया और लिखा, ' 'तुम क्यों किसी से डरोगी सवाल यह है कि तुम्हारा उपभोक्ता कौन है कोई सत्ताधारी ही यह हिम्मत दे सकता है.'
हालांकि बाद में उन्होंने इस पर सफाई पेश करते हुए लिखा, 'मेरा नीचे दिया गया ट्वीट किसी व्यक्ति विशेष को निर्देशित नहीं किया गया था क्योंकि यह मीडिया में रिपोर्ट किया गया है जो गलत है और प्रेरित दिखता है. यह हमारी दुनिया में प्रचलित मामलों की स्थिति के खिलाफ मेरा सामान्य गुस्सा था.'
बता दें, प्रोमो में रिया कहती नजर आ रही है कि, 'आपको क्या लगा मैं वापस नहीं आउंगी, डर जाउंगी, अब डरने की बारी मेरी नहीं किसी और की है.' शो में रिया प्रिंस नरूला और गौतम गुलाटी के साथ गैंग लीडर के रूप में दिखाई देंगी.
ये भी देखें : Sushmita Sen को आया था सेट पर हार्ट अटैक, को-एक्टर Vikas Kumar ने बताया नहीं लगी किसी को भनक