Sushmita Sen 30 Years of Miss Universe : सुष्मिता सेन को आज मिस यूनिवर्स का खिताब जीते 30 साल पूरे हो चुके हैं. 21 मई 1994 को सुष्मिता, मिस यूनिवर्स टाइटल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी थीं. इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने एक पुरानी तस्वीर शेयर कर फैंस से लेकर परिवार और दोस्तों तक सभी का आभार जताया.
फोटो में 18 साल की यंग सुष्मिता सेन एक बच्ची को गोद में लिए हुए नजर आ रही हैं और उसे देखकर मुस्कुरा रही हैं. तस्वीर शेयर करते हुए सुष्मिता ने लिखा, 'ये छोटी बच्ची, जो एक अनाथालय में मिली थी, उसने मुझे 18 साल की उम्र में जीवन के सबसे प्यारे मगर गहरे सबक सिखाए थे,मैं आज भी इन्हीं के हिसाब से जीती हूं. ये कैप्चर किया गया मोमेंट आज 30 साल का हो गया और मिस यूनिवर्स में भारत की पहली जीत भी!'
अपने नोट में सुष्मिता ने आगे लिखा, 'ये कितना शानदार सफर रहा और अभी भी है... हमेशा मेरी सबसे बड़ी पहचान और ताकत बनने के लिए शुक्रिया इंडिया!'
उन्होंने सभी का आभार जताते हुए आगे लिखा- 'ये जान लीजिए कि आप में से हर एक ने मेरी जिंदगी बदली है और इस तरह मुझे इंस्पायर किया है, जो शायद आपको भी कभी पता न चले! मुझे आपका प्यार महसूस हो रहा है. थैंक यू. कितने सम्मान की बात है!' नोट में अंत में सुष्मिता ने अपने सभी चाहने वालों को 'आई लव यू' भी कहा.
ये भी देखें : Mr & Mrs Mahi: भक्ति में डूबे जान्हवी कपूर और राजकुमार राव, वाराणसी घाट पर की गंगा आरती