सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) और रोहमन शॉल (Rohman Shawl) ब्रेकअप के बाद एक बार फिर साथ नजर आए. इस दौरान सुष्मिता की छोटी बेटी अलीशा भी दिखाई दीं. सुष्मिता और रोहमन को साथ देख भीड़ ने उन्हें घेर लिया. रोहमन भीड़ से सुष्मिता को बचाते नजर आए.
ये भी देखें:Disha Patani करेंगी Pushpa 2 में आइटम नंबर, Samantha Ruth Prabhu को करेंगी रिप्लेस?
सुष्मिता काफी कूल लुक में थीं. उन्होंने डेनिम शर्ट और ब्लैक पैंट पहनी थी. पैपाराजी सुष्मिता से पैच-अप को लेकर सवाल करने लगे. लेकिन सुष्मिता चेहरे पर मुस्कान लिए हुए थीं.
बीते साल 23 दिसंबर को सुष्मिता ने रोहमन से अलग होने की अनाउंसमेंट की थी. उन्होंने रोहमन के साथ फोटो शेयर कर लिखा था, हमने दोस्ती से सब शुरू किया और हम दोस्त ही रहे. रिलेशनशिप खत्म हुआ, लेकिन प्यार हमेशा रहेगा. सुष्मिता की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वो हाल ही में क्राइम थ्रिलर सीरीज 'आर्या 2' में नजर आई थीं.