Sushmita Sen dances with director Ram Madhvani: सुष्मिता सेन ने वेब सीरीज 'आर्या 3' (Aarya 3) की शूटिंग पूरी कर ली है. सुष्मिता ने सोशल मीडिया पर शूटिंग सेट का एक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी. वीडियो में एक्ट्रेस शूटिंग खत्म होने का जश्न मनाती दिख रही हैं.
वीडियो में निर्देशक राम माधवानी उन्हें कुछ डांस मूव्स दिखा रहे हैं और वह इस दौरान बेहद खुश नजर आ रहे हैं. इसके बाद एक्ट्रेस शो में दौलत का किरदार निभाने वाले सिकंदर खेर (Sikandar Kher) के पास जाती हैं और उन्हें गले लगाती हैं.
इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- 'और यह समाप्त हो गया. हमेशा के लिए सबसे बेहतरीन कास्ट और क्रू को धन्यवाद. आर्या, दौलत( @sikandarkher) को प्यारा सा हग. सभी को प्यार.'
आर्या के सीजन 3 की शूटिंग में व्यस्त चल रही थीं. इसी दौरान एक्ट्रेस को दिल का दौरा पड़ा था, जिसके चलते एंजियोप्लास्टी की गई थी. इसके कुछ समय बाद एक्ट्रेस ठीक होकर वापस शूट पर आ गई थीं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो 'आर्या 3' के अलावा सुष्मिता सेन 'ताली' वेब सीरीज में नजर आने वाली हैं. इस सीरीज में वह एक ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट गौरी सावंत की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगी.
ये भी देखें : Satya Prem Ki Katha Trailer Out: एक दूजे के प्यार में खोए नजर आए कार्तिक आर्यन और कियारा अडवाणी